कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का शानदार तरीके से आगाज हो गया है. ओपनिंग सेरेमनी में सभी देशों के एथलीट्स का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. परेड में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम थी.

रंगारंग कार्यक्रम

ओपनिंग सेरेमनी में बर्मिंघम शहर की झलक दिखाई गई. इसके लिए तकरीबन 1500 कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

शहर की झलक

परेड के दौरान देशों के एथलीट्स जैसे जैसे स्टेडियम के भीतर एंट्री कर रहे थे. ऐसा लग ही नहीं रहा था कि मानो वो किसी और देश में हैं. फैंस ने सभी का जोरदार तरीके से स्वागत किया.

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

एथलीट्स का स्वागत

लेकिन इन सबके बीच वो कौन सी टॉप 5 तस्वीरें थीं जिन्हें कई दिनों तक याद किया जाएगा. चलिए देखते हैं सभी तस्वीरें.

टॉप 5 तस्वीरें

एक बड़े बुल रिंग के जरिए बर्मिंघम की संस्कृति को दिखाया गया. बुल रिंग को खौफ की नजर से बर्मिंघम में देखा जाता था. वह महिलाओं के साथ दोहरा व्यवहार होता था.

बिग बुल

प्रिंस चार्ल्स ने ग्रैंड अंदाज में एंट्री की. चार्ल्स यहां एस्टन मार्टिन DB6 चलाते हुए नजर आए. इस कार की दीवानगी अलग ही है.

प्रिंस चार्ल्स की एंट्री

बच्चों के अधिकारों की कार्यकर्ता पाकिस्तान मलाला यूसूफजई भी उद्घाटन समारोह में पहुंचीं. उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी बच्चों को उसके सपने को पूरा करने का अधिकार है. मलाला ने लड़कियों की पढ़ाई को लेकर आवाज उठाई.

मलाला का मैसेज

घाना के एथलीट्स जैसे ही स्टेडियम के भीतर दाखिल हुए सभी फैंस चौंक गए. क्योंकि घाना के एथलीट्स ने अलग अलग रंगों के कपड़े पहने थे. 

घाना का जवाब नहीं

स्टार शटलर पीवी सिंधु भारतीय दल की ध्वजवाहक रहीं. उनका साथ देने के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भी थे. दोनों का स्वागत शोर- शराबे के बीच किया गया.

सिंधु- मनप्रीत की जोड़ी

Follow us on: