डुप्लेसी का धमाका, कोहली-मैक्सवेल को पीछे छोड़ किया तगड़ा कमाल 

Sports Tak Staff
May 9, 2023

फाफ डुप्लेसी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 1000 रन पूरे किए. 

वे आईपीएल में आरसीबी की ओर से इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने. 

आरसीबी के लिए पारियों के लिहाज से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं, आगे देखिए.

क्रिस गेल लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने आरसीबी के लिए 1000 रन केवल 20 पारियों में ही बना दिए थे.

फाफ डुप्लेसी 27 पारियों के साथ दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

फाफ डुप्लेसी 2022 में ही आरसीबी का हिस्सा बने थे और तब से टीम के अहम बल्लेबाज बनकर उभरे हैं.

तीसरे पायदान पर ग्लेन मैक्सवेल का नाम आता है. उन्होंने 34 पारियों में बैंगलोर के लिए 1000 रन बनाए थे. 

जैक कैलिस का नाम चौथे पायदान पर है. उन्होंने 36 पारियों में 1000 रन आरसीबी के लिए पूरे किए थे.

विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने आरसीबी के लिए 1000 रन 45 पारियों में बनाए थे.

धवन का धमाल, IPL के इस दुर्लभ रिकॉर्ड में कोहली-रोहित को दिया पछाड़ 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');