फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल में कैसी हारी मोरक्को, जानें 5 बड़े कारण 

December 14, 2022

Sports Tak Staff

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप में मोरक्को का करिश्माई सफर सेमीफाइनल से समाप्त हो गया और उन्हें फ्रांस ने हराया. 


गतचैंपियन फ्रांस ने अपने दमदार खेल से मोरक्को के डिफेंस में सेंध लगाई और उन्हें 2-0 से हराया. 

ऐसे में जानते हैं कि किन पांच बड़े कारणों के चलते मोरक्को को फ्रांस के सामने हार का सामना करना पड़ा. 

मोरक्को का मजबूत डिफेंस इस मैच में कमजोर नजर आया और 5वें मिनट में फ्रांस के थियो हर्नांडेज़ ने उनके खिलाफ गोल दाग डाला. 

ऐसे में पहला गोल खाने के बाद मोरक्को की टीम दमदार अटैक नहीं कर सकी और पूरे मैच में कोई गोल नहीं कर पाई. 

वहीं फ्रांस के गोलकीपर लौरिस ने भी शानदार जलवा दिखाया और मोरक्को के तीन शॉट्स को गोल में जाने से बचाया. 

मोरक्को के कप्तान रोमन सैस इस मैच से पहले चोटिल थे और इसके बावजूद वह डिफेंस में खेले लेकिन मजबूती नहीं प्रदान कर सके.

वहीं पहली बार फीफा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलने वाली मोरक्को में बड़े मैच खेलने के अनुभव की कमी भी नजर आई. 

मोरक्को ने अपने सेमीफाइनल तक के सफर में बेल्जियम, स्पेन और पुर्तगाल जैसी बड़ी टीमों को हराया था.   

पेले के महारिकॉर्ड से बस एक कदम पीछे लियोनल मेसी, करना होगा ये काम 

Click Here