वो 10 चेहरे जो भारतीय बल्लेबाजों को बना रहे स्पिनप्रूफ

Sports Tak Staff
February 52023

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत नागपुर में तैयारी कर रही है. यहां पर उसने मैच से पहले काफी पहले ही डेरा डाल दिया.

नागपुर में भारत ने स्पिन का सामना करने के लिए 10 खास खिलाड़ी जुटाए हैं. जानिए कौन हैं ये स्पिनर जो भारतीय बल्लेबाजों को मजबूत बना रहे हैं.

आर अश्विन- भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर. 88 टेस्ट में अभी तक 449 विकेट ले चुके हैं. 

रवींद्र जडेजा- भारत के धाकड़ ऑलराउंडर. चोट से वापसी कर रहे हैं और 60 टेस्ट में 242 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

अक्षर पटेल- इंग्लैंड सीरीज के नायक रहे अक्षर आठ टेस्ट में 47 विकेट अपने खाते में लिख चुके हैं. भारतीय पिचों पर  काफी कारगर हैं.

कुलदीप यादव- चाइनामैन गेंदबाज हैं. आठ टेस्ट खेल चुके हैं और 34 विकेट ले चुके हैं. हालिया फॉर्म जबरदस्त रही है. 

वाशिंगटन सुंदर- ऑफ स्पिनर हैं. अभी तक भारत के लिए चार टेस्ट खेले हैं और छह विकेट लिए हैं. 

राहुल चाहर- लेग स्पिनर हैं और राजस्थान से आते हैं. अभी तक टेस्ट नहीं खेला है. 1 वनडे में 3 और 6 टी20 में 7 विकेट लिए हैं. 

आर साई किशोर- लंबे कद के बाएं हाथ के फिरकी बॉलर हैं. भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. 

जयंत यादव- हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं. भारत के लिए छह टेस्ट खेले हैं. इनमें 16 विकेट लिए हैं. 

पुलकित नारंग- दिल्ली के ऑफ स्पिनर हैं लेकिन अभी घरेलू क्रिकेट में सर्विसेज के लिए खेलते हैं.

सौरभ कुमार- बाएं हाथ के फिरकी बॉलर हैं और यूपी के लिए खेलते हैं. भारत के लिए अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है. बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किए गए थे.

Next Story