टीम को चैंपियन, खुद को विकेट लेने में नंबर 1 बनाया, फिर भी टीम इंडिया से बाहर

December 05, 2022

Sports Tak Staff

जयदेव उनादकट घरेलू क्रिकेट में कप्तानी और अपनी बॉलिंग से धरती-आसमान एक किए हुए हैं. 

उनादकट कप्तानी में सौराष्ट्र को घरेलू क्रिकेट में चैंपियन बना रहे हैं. साथ ही बॉलिंग से कहर बरपा रहे हैं.

उनकी कप्तानी में 2020 में सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी जीती. अब 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा किया. 

इन दोनों ही टूर्नामेंट में सौराष्ट्र के जयदेव उनादकट सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. 

2020 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 67 विकेट लिए थे. अब विजय हजारे ट्रॉफी में उनके नाम 19 शिकार हैं.

जयदेव उनादकट ने करीब 15 साल बाद सौराष्ट्र को फिर से विजय हजारे ट्रॉफी जिताई. इससे पहले यह टीम 2002-03 में विजेता बनी थी. 

लगातार विकेट लेने के बाद भी जयदेव उनादकट को भारतीय टीम से बुलावा नहीं आ रहा.

इस खिलाड़ी को इंडिया ए के लिए भी नहीं चुना जा रहा है क्योंकि वे 30 साल से ऊपर हो चुके हैं. 

जयदेव उनादकट आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट 2010, वनडे 2013 और टी20 2018 में खेले थे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में आया सबसे तेज बॉलर, स्पीड से खौफ़ खाते हैं बल्लेबाज 

Click Here