हम आपके लिए उन गेंदबाजों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
6- मोहम्मद सिराज ने 60 मैचों में 35.20 की औसत के साथ कुल 50 विकेट लिए हैं.
5- श्रीसंत अरविंद ने 44 मैचों में 25.25 की औसत के साथ कुल 51 विकेट लिए हैं.
4- लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 51 मैचों में 24.58 की औसत के साथ कुल 53 विकेट लिए हैं.
3- विनय कुमार ने 70 मैचों में 24.77 की औसत के साथ कुल 80 विकेट लिए हैं. इसमें एक बार 4 विकेट लेने का भी कारनामा शामिल है.
2- हर्षल पटेल ने 67 मैचों में 21.89 की औसत के साथ कुल 86 विकेट लिए हैं.
1- युजवेंद्र चहल इसमें सबसे ऊपर हैं. चहल ने 113 मुकाबलों में 139 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 22.03 की रही. इसमें उन्होंने दो बार 4 विकेट भी लिए हैं.
मोहम्मद सिराज अब इस लिस्ट में छठे पायदान पर आ चुके हैं. उन्होंने इशान किशन का विकेट लेते ही 50 विकेट पूरे कर लिए.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');