भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के करियर से जुड़ी 10 खास बातें जानिए

ऋषभ पंत की अनसुनी बातें

होनहार बिरवान के होत चिकने पात

ऋषभ पंत ने 18 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू कर लिया. 2015-16 के रणजी सीजन में वे दिल्ली की तरफ से खेले.

पंत रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे नौजवान बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2016-17 में महाराष्ट्र के खिलाफ ऐसा किया था.

तिहरे शतक का रिकॉर्ड

अंडर-19 में धूम मचाई

वह अंडर-19 लेवल पर सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 18 गेंद में अर्धशतक लगा दिया था.

पंत का संघर्ष

उन्हें शुरुआती दिनों में संघर्ष करना पड़ा. दिल्ली के गुरुद्वारे में सोए. बाद में राजस्थान जाकर खेले ताकि किस्मत बदले. लेकिन दिल्ली ही उन्हें रास आई.

टेस्ट में सिक्स से खोला खाता

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में पहला रन सिक्स लगाकर बनाया था. उन्होंने टेस्ट करियर की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा था.

ऋषभ पंत का परिवार

ऋषभ पंत के पिता राजेंद्र पंत रुड़की में स्कूल चलाते थे. उनकी मां गृहणी हैं. दिल्ली में संघर्ष के दिनों में वह साथ रहा करती थी. पंत की बहन का नाम साक्षी है.

पंत की गर्लफ्रेंड

ऋषभ पंत रिलेशन में बताए जाते हैं. ईशा नेगी उनकी गर्लफ्रेंड बताई जाती है. साथ ही पंत का नाम एक्ट्रेस उर्वशी रोतैला से भी जोड़ा गया था.

पंत के लाजवाब रिकॉर्ड

पंत पहले भारतीय कीपर-बल्लेबााज हैं जिन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाए हैं.

ऋषभ पंत के पास कितने पैसे हैं?

पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से हैं. उनके पास बीसीसीआई का A कॉन्ट्रेक्ट है. उनकी नेटवर्थ 63 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Follow us on: