तमिलनाडु प्रीमियर लीग में एक बल्लेबाज ने गेंदबाजों के लिए आफत ला रखी है. यह खिलाड़ी है आर संजय यादव. उन्होंने बल्ले से इस टूर्नामेंट में कहर बरपा रखा है. जानिए उनके बारे में.

TNPL में संजय का तूफान

संजय यादव टूर्नामेंट में नेल्लई रॉयल किंग्स टूर्नामेंट का हिस्सा रहे. 9 मैच में उन्होंने 90.40 की औसत और 186.77 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए. उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले.

ऐसे रहे आंकड़े

उन्होंने इस टूर्नामेंट में 21 चौके और 40 छक्के लगाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 103 रन रहा. वे नौ में से चार पारियों में नाबाद रहे. एक बार वे खाता खोलने में नाकाम रहे.

चौकों से ज्यादा छक्के

संजय यादव के नाम फाइनल से पहले तक तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा औसत, सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट, सबसे ज्यादा फिफ्टी और सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. 

हर रिकॉर्ड में बेस्ट

टीम फाइनल से रह गई दूर

संजय यादव की टीम नेल्लई रॉयल किंग्स सेमीफाइनल में बाहर हो गई. अपनी आखिरी पारी में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया लेकिन ये रन जीत नहीं दिला पाए.

संजय यादव ने बॉलिंग से भी छाप छोड़ी और छह विकेट चटकाए. 27 रन देकर दो विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. उनकी इकनॉमी 8.03 की रही.

बॉलिंग में भी कमाल

संजय यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर के रहने वाले हैं. उनके पिता काम की तलाश में तमिलनाडु गए थे और फिर वहीं बस गए. 

यूपी के हैं संजय

संजय आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस टीमों का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल 2022 में वे मुंबई के साथ थे लेकिन एक ही मैच खेलने का मौका मिला.

मुंबई में मिला एक मैच

संजय यादव ने घरेलू क्रिकेट में शुरुआत मेघालय की ओर से की थी लेकिन अब वे तमिलनाडु टीम का हिस्सा हैं. यहां से वे टी20 और लिस्ट ए खेल चुके हैं.

तमिलनाडु से खेलते हैं

Follow us on: