इंडिया vs साउथ अफ्रीका 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 के बाद अब तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है. जिसमें पहले मैच में भारत को 9 रन से हार मिली. 

तबरेज शम्सी 

साउथ अफ्रीका ने जहां जीत दर्ज की. वहीं उनके लेफ्ट आर्म स्पिनर तबरेज शम्सी के नाम बड़ा कलंक जुड़ गया है. 

Heading 2

रिकॉर्ड 

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शम्सी के खिलाफ जमकर रन बटोरे और ODI की एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले वह पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.

शम्सी 

भारत के खिलाफ 40 ओवर के मैच में शम्सी ने 8 ओवर में 89 रन लुटा डाले और एक विकेट चटकाया. जिससे वह इस लिस्ट में सबसे उपर आ गए.

योहान बोथा 

शम्सी के बाद अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बोथा हैं. बोथा के नाम 10 ओवर में 80 रन देकर दो विकेट शामिल है. 

इमरान ताहिर 

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इमरान ताहिर का नाम शामिल है. ताहिर ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 76 रन देकर दो विकेट लिए थे.

शम्सी 

शम्सी का इस लिस्ट में दूसरी बार नाम है. क्योंकि इससे पहले वह साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ भी 75 रन देकर एक विकेट ले सके थे. 

केशव महाराज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. महाराज ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 72 रन देकर एक विकेट चटकाया था. 

केशव महाराज 

नडे सीरीज की बात करें तो साउथ अफ्रीका अब 1-0 से आगे है और सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा. 

साउथ अफ्रीका आगे 

Click here for more stories