WTC Final : तेज गेंदबाज या स्पिनर्स क्या है पुजारा की कमजोरी? जानें ये दिलचस्प आंकड़े 

Sports Tak Staff
June 2, 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा. 

इंग्लैंड के द ओवल मैदान में होने वाले मैच के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रहीं हैं. 

इसी बीच पुजारा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आंकड़े सामने आए हैं. 

पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 13 बार नाथन लायन ने आउट किया और उनके खिलाफ पुजारा ने  570 रन बनाए हैं. 

स्टार्क के खिलाफ पुजारा ने 238 रन बनाए जबकि दो बार ही आउट हुए हैं. 

जोश हेजलवुड के खिलाफ पुजारा ने 238 रन बनाए जबकि 6 बार आउट हुए हैं. 

पैट कमिंस के खिलफ पुजारा सिर्फ 172 रन बना सके हैं जबकि 7 बार आउट हुए हैं. 

अब देखना होगा कि पुजारा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंदों का कैसे जवाब देते हैं. 

WTC Final : 2021-23 में किसने चटकाए सबसे अधिक विकेट, टॉप-5 में शामिल एक भारतीय

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');