ADVERTISEMENT
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाने वाले मैचों पर बारिश ने जमकर पानी फेरा. इस कड़ी में साउथ अफ्रीकी टीम जब पाकिस्तान के सामने खेलने उतरी तो उसने 50 के बजाए 40 ओवर में 312 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके बाद पाकिस्तान की टीम को बारिश के चलते 20 ओवर में 234 रन का लक्ष्य मिला और उनकी टीम 83 रन की बना सकी. जिससे साउथ अफ्रीका ने 150 रनों से बड़ी जीत दर्ज करके 10 अंकों के साथ 0.276 के बेहतरीन नेट रन रेट से अब टॉप पर कब्जा जमाया. साउथ अफ्रीकी टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है और वह टॉप-2 में रहना चाहेगी. जबकि पाकिस्तान की महिला टीम छह में से एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और चार हार व दो मैच बारिश के चलते धुलने से उसके नाम सिर्फ दो अंक हैं.
साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर में उड़ाये 312 रन
श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले मैच में साउथ अफ्रीकी टीम बैटिंग करने उतरी तो दो ओवर के बाद ही बारिश आ गई . इसके चलते 50 ओवर के मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया. लेकिन बारिश के बाद साउथ अफ्रीका की सलामी बैटर और कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने रनों की बारिश कर दी. लौरा ने 82 गेंद में 10 चौके और दो छक्के से 90 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा 61 रन सुने लूस और 43 गेंद में छह चौके व तीन छक्के से 68 रन की विस्फोटक पारी मारिजान कैप ने भी खेली. जबकि नदीन डी क्लर्क ने अंत में 16 गेंदों में तेजी से तीन चौके व चार छक्के से 41 रन फोड़ दिए. इसके चलते साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने 40 ओवर में नौ विकेट पर 312 रन का टोटल खड़ा किया.
पाकिस्तान को मिली साउथ अफ्रीका से बुरी हार
पाकिस्तान को इसके बाद 40 ओवर में 306 रन का लक्ष्य दिया गया. इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 35 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे और उनकी टीम 10 ओवर खेल चुकी थी. तभी फिर से बारिश आई और पाकिस्तान को 25 ओवर में 265 का लक्ष्य दिया गया. मारिजान कैप ने इससे पहले ही मैदान में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान महिला टीम की बैटिंग की कमर तोड़ दी थी. बारिश के बाद पाकिस्तान की टीम दो ओवर खेली तो फिर से बारिश आई. इसके चलते 20 ओवर में 234 रन का टारगेट कर दिया गया. यानि पाकिस्तान को अब जीत के लिए 48 गेंद में 178 रन की दरकार थी, जो कि पाकिस्तान की महिला टीम के लिए असंभव हो चला था. जिसके चलते पाकिस्तान की टीम अंत तक 20 ओवर में 83 रन ही बना सकी और उसे 150 रनों से बड़ी हार मिली.
ये भी पढ़ें :-
एशिया कप ट्रॉफी के विवाद पर मोहसिन नकवी ने BCCI के लेटर का दिया जवाब, कहा - ट्रॉफी भारत की है...
रोहित-विराट के फ्यूचर को लेकर रिकी पोंटिंग ने ठोका बड़ा दावा, कहा - इस सीरीज...
ADVERTISEMENT