पहले वनडे में ओपनिंग न करने वाले केएल राहुल ने 3 महीने बाद किसी इंटरनेशनल मैच में हिस्सा लिया.

राहुल ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता

दूसरे वनडे मुकाबले में केएल राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली लेकिन वो 5 गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

फेल रहे राहुल

केएल राहुल को फिट नहीं बताया जा रहा था लेकिन मेडिकल टीम ने उन्हें हरी झंडी दिखाई जिसके बाद धवन को हटाकर राहुल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया.

एशिया कप में है नाम

राहुल यहां जिम्बाब्वे दौरे पर ज्यादा अभ्यास के बिना ही मैदान पर उतरे थे जो दूसरे वनडे में देखने को मिला. राहुल को एशिया कप से पहले इन मैचों में चलना जरूरी है लेकिन वो फेल रहे.

बिना अभ्यास के उतरे थे मैदान पर

दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल ने पहले ओवर में तीन गेंदों का सामना किया और एक रन लिया। अगले ओवर में वे एक गेंद को डिफेंड करने में सफल रहे, लेकिन दूसरी गेंद पर उन्होंने ए क्रॉस द लाइन फ्लिक करने की कोशिश की और गेंद सीधे पैड पर जा लगी.

इस तरह हुए आउट

केएल राहुल को ग्रोइन इंजरी हो गई थी जिसके बाद वो लगातार टीम से बाहर थे. आईपीएल के बाद अब जाकर उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ कोई मैच खेला है.

ग्रोइन इंजरी के चलते थे बाहर

राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी थी लेकिन कोरोना ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज दौरा भी मिस करना पड़ा.

कोविड ने भी किया परेशान

बीते 8 महीनों में वो चोट के कारण 5 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे. इसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज, वेस्टइंडीज, श्रीलंका की टीमें शामिल हैं.

चोट नहीं छोड़ती राहुल का पीछा

केएल राहुल के वनडे करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने अब तक 43 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 46.69 के एवरेज के साथ कुल 1634 रन बनाए हैं. वहीं राहुल के नाम 5 शतक और 10 अर्धशतक भी हैं.

राहुल का वनडे करियर

टी20 की बात करें तो केएल राहुल के लिए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप अहम होने वाला है. इस फॉर्मेट में राहुल ने 56 मैचों में 40.69 के एवरेज के साथ कुल 1831 रन बनाए हैं. राहुल के नाम 2 शतक और 16 अर्धशतक है.


टी20 करियर

Follow us on: