भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप जीतकर न केवल इतिहास रचा बल्कि सबको चौंका दिया था. लेकिन विजेता टीम के कई खिलाड़ी बाद में भुला दिए गए. जानते हैं उनके बारे में.

यशपाल शर्मा- सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 61 रन की जबरदस्त पारी खेली. इसके अलावा भी कई मैचों में उपयोगी बैटिंग की. लेकिन 1985 में आखिरी बार भारत के लिए खेले.

बलविंदर सिंह संधू- बढ़िया स्विंग बॉलर जिन्होंने वर्ल्ड कप में भारत के लिए बढ़िया काम किया. लेकिन केवल 22 वनडे और 8 टेस्ट खेल पाए.

संदीप पाटिल- तूफानी बल्लेबाज. सेमीफाइनल में 32 गेंद में 51 रन बनाए. फाइनल में भी 27 रन बनाए. 1986 में उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला.

कीर्ति आजाद- इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइल में 12 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा चले नहीं. केवल 25 वनडे उन्होंने खेले. 

सुनील वॉल्सन- वे इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्हें वर्ल्ड कप में मैच नहीं मिला. बिना इंटरनेशनल मैच खेले वर्ल्ड कप जीतने वाले भी वे इकलौते क्रिकेटर हैं. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली व रेलवे के लिए खेले.