अश्विन का बैटिंग में करिश्मा, लक्ष्मण का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Sports Tak Staff
July 21, 2023

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में नंबर 6 या इससे नीचे बैटिंग करने वाले बल्लेबाजों में रन बनाने के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया.

अश्विन ने वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ा. वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के दौरान छह रन बनाते ही उन्होंने यह कमाल किया.

भारत के लिए नंबर छह या इससे नीचे बैटिंग करते हुए टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं आगे देखिए.

सबसे ऊपर पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम आता है. उन्होंने 5116 रन नंबर या इससे नीचे खेलते हुए बनाए थे. 

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम दूसरे नंबर पर है. उन्होंने 4717 रन इन पॉजीशन पर बनाए.

अश्विन का नाम तीसरे नंबर पर है. वे अभी तक 3112 रन नंबर 6 या इससे नीचे बैटिंग करते हुए बना चुके हैं. 

वीवीएस लक्ष्मण चौथे नंबर पर फिसल गए. उन्होंने इन नंबर्स पर खेलते हुए 3108 रन बनाए थे. 

रवींद्र जडेजा पांचवें पायदान पर है. उनके नाम नंबर 6 या इससे नीचे खेलते हुए 2696 रन हैं.

कौन हैं मुकेश कुमार जिन्होंने टीम इंडिया के लिए किया टेस्ट डेब्यू

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');