बेबी एबी का मैदान पर तूफान, 57 गेंदों पर बना डाले 162 रन

Sports Tak Staff

October 31, 2022

साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ब्रेविस ने सोमवार को 57 गेंदों का सामना करते हुए 284.21 की स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए. 


डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 13 छक्के लगाए.


ब्रेविस अब टी20 में तीसरे सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. लेकिन पहले दो कौन हैं चलिए जानते हैं लिस्ट.


क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 रनों की नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 रन में 172 रन बनाए थे.


ब्रेविस ने नाइट्स के खिलाफ सीएसए टी20 चैलेंज 57 गेंद पर 162 रन ठोक डाले



जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा ने प्रो50 चैंपियनशिप 2016 में ईगल्स के खिलाफ 71 रनों में नाबाद 162 रन बनाए थे.




अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 62 रन पर 162* रन बनाए थे.



इंग्लैंड के एडम लिथ ने काउंटी चैंपियनशिप 2017 में नॉर्थेंट्स के खिलाफ 73 में से 161 रन बनाए थे.



न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल 2008 में आरसीबी के खिलाफ 73 रन पर 158* रन बनाए थे.



न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने 2015 में डर्बीशायर के खिलाफ 64 रन पर 158* रन बनाए थे.




ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 63 में से 156 रन बनाए थे.

Click Here