FIFA World Cup में कौन जीतेगा गोल्डन बूट?

December 12, 2022

SportsTak Web

फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने अंतिम चरण में हैं जहां बस चार मैच बचे हैं. इसके साथ ही गोल्डन बूट की रेस भी आखिरी दौर में है.

गोल्डन बूट सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को मिलता है. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अर्जेंटीना, फ्रांस, मोरक्को और क्रोएशिया में तीन खिलाड़ियों के पास इसे जीतने का मौका है.

गोल्डन बूट की रेस में लियोनल मेसी, किलियन एमबापे और ओलिवियर जीरू सबसे आगे चल रहे हैं.

फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबापे अभी टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम पांच गोल हैं.

एमबापे ने पांच मैच में पांच गोल किए हैं और दो गोल करने में मदद की है.

अर्जेंटीना के धाकड़ खिलाड़ी लियोनल मेसी के पास भी गोल्डन बूट जीतने का सुनहरा मौका है.

मेसी ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में चार गोल किए हैं और दो असिस्ट यानी गोल करने में मदद की है.

फ्रांस के ओलिवियर जीरू ने इस वर्ल्ड कप में जादूगरी दिखाई है जिससे वे फ्रांस के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं.

जीरू के नाम अभी तक इस टूर्नामेंट में चार गोल हैं. इनकी मदद से फ्रांस लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची है.

रोनाल्डो का वर्ल्ड कप जीतने का सपना खत्म, लेकिन करियर में किए कई अनोखे कमाल

Click Here