FIFA World Cup 2022:
जर्मनी के खिलाड़ियों ने एक हाथ से क्यों ढका अपना चेहरा?

November 24, 2022

Sports Tak Staff

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कई टीमों का विरोध प्रदर्शन भी जारी है.

यूरोप की टीम जर्मनी ने कतर में समलैंगिकता और मानवाधिकार के खिलाफ विरोध जताया. 

जर्मनी के खिलाड़ियों ने जापान के खिलाफ मैच से पहले अपने चेहरे ढके और आर्मबैंड पहने. 

जापान के खिलाफ मैच के लिए जब जर्मनी की टीम खड़ी हुई तो सभी 11 खिलाड़ियों ने अपने दाहिने हाथ से मुंह ढक लिया.

वहीं फीफा ने कहा था कि विविधता के प्रतीक के रूप में आर्मबैंड पहनने पर खिलाड़ियों को दंडित किया जाएगा.

कतर की बात करें तो वहां पर मानवाधिकार और समलैंगिकता जैसी चीजें कानून के दायरे में आती है. 

इतना ही नहीं फीफा वर्ल्ड कप के दौरान फैंस स्टेडियम के अंदर बीयर का सेवन भी नहीं कर पा रहे हैं.

हालांकि जर्मनी को जापान के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा और उसे 0-2 से हार मिली.

FIFA World Cup 2022 में मेसी का जलवा, रोनाल्डो के क्लब में हुए शामिल 

Click Here