वानिंदु हसरंगा स्पिनर्स की इस स्पेशल सूची में हुए शामिल

October 18, 2022

लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 8 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जिसकी  बदौलत यूएई की पूरी टीम यहां 17.1 ओवरों में 73 रन ही बना पाई.

हसरंगा की गेंदबाजी के अलावा उनकी इकॉनमी भी कमाल की थी.

हसरंगा का 2 रन प्रति ओवर टी20 विश्व कप के एक मैच में 4 ओवर पूरे करने वाले गेंदबाज के लिए सबसे कम इकॉनमी रेट था.

वह इस सूची में अजंता मेंडिस और महमदुल्लाह के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं

अजंता मेंडिस इस सूची में 6/8 के साथ टॉप पायदान पर हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप में ये कमाल किया था.

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमूदुल्लाह ने 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ 1/8 का आंकड़ा दर्ज किया था, जिसके बाद वो 2.0 इकॉनमी वाले तीसरे खिलाड़ी बने.

मेंडिस के नाम दूसरा सबसे कम इकॉनमी रेट का भी रिकॉर्ड है. 2.25 की इकॉनमी उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2009 में दर्ज की थी. 

साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में हसरंगा के नाम सबसे ज्यादा विकेट था. ऐसे में ये गेंदबाज इस वर्ल्ड कप में भी कमाल कर सकता है.