December 21, 2022
Neeraj Singh
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था.
गिल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं.
लेकिन जब जब शुभमन गिल को मौका मिला है उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
ऐसे में हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने भारत के लिए इस साल जीत में सबसे ज्यादा प्रतिशत रन बनाए हैं. (न्यूनमत 500 रन)
इसमें सबसे आखिर में श्रेयस अय्यर हैं. अय्यर ने टीम के लिए जीत में 67.31 प्रतिशत रन बनाए हैं.
पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं. विराट ने 68.25 प्रतिशत रन बनाए हैं.
चौथे नंबर पर मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्य ने भारत की जीत में 69.52 प्रतिशत रन बनाए हैं.
तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने भारत की जीत में इस साल 75.67 प्रतिशत रन बनाए हैं.
दूसरे नंबर पर इशान किशन हैं. इशान ने 82.64 प्रतिशत रन बनाए हैं.
लेकिन पहले नंबर पर शुभमन गिल हैं. गिल ने भारत की जीत में इस साल सबसे ज्यादा 83.26 प्रतिशत रन बनाए हैं.