हॉकी वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गोल वाले खिलाड़ी

January 10, 2023

Sports Tak Staff

भारत में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप 2023 से पहले जान लीजिए इस टूर्नामेंट के एक एडिशन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी कौनसे हैं.

नेदरलैंड्स के पॉल लिटयंस के नाम यह रिकॉर्ड है. उन्होंने 1978 वर्ल्ड कप में 15 गोल दागे थे. 

भारत के राजिंदर सिंह दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 1982 वर्ल्ड कप में 12 गोल दागे थे. 

तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जय स्टेसी का नाम आता है. उन्होंने 1998 में नेदरलैंड्स में हुए वर्ल्ड कप में 11 गोल किए थे. 

नेदरलैंड्स के टेके टेकेमा ने भी 11 गोल कर रखे हैं. उन्होंने यह कमाल जर्मनी में 2006 में हुए वर्ल्ड कप में किया था. 

चौथे नंबर पर चार नाम आते हैं. 1994 में ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप में नेदरलैंड्स के टेको वान डेन हॉनर्ट ने 10 गोल किए थे. 

2000 में मलेशिया में हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सोहैल अब्बास और अर्जेंटीना के जॉर्ग लॉम्बी ने 10-10 गोल किए थे.

2014 में नेदरलैंड्स में हुए वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के गोंजालो पिलेट ने 10 बार गेंद को गोल पोस्ट में दाखिल किया था. 

हॉकी वर्ल्ड कप में इन देशों ने दागे हैं जमकर गोल

Click Here