भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में कौन पड़ेगा किस पर भारी, आंकड़े बताते सच्चाई

Sports Tak Staff
March 162023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब वनडे की जंग शुरू होगी. 

17 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. 

इस सीरीज के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर तैयारी शुरू कर डाली है. 

ऐसे में जानते हैं कि वनडे क्रिकेट में किस टीम का पलड़ा अधिक भारी है. 

साल 1980 से 2020 तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 143 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक सिर्फ 53 मैच ही जीते हैं. 

वहीं ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है और वह अभी तक 80 मैच अपने नाम कर चुकी है. 


भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अभी तक 64 मुकाबले हुए हैं. 

टीम इंडिया ने घर पर 29 मैचों में जीत दर्ज की तो 30 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

इस तरह आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा अब भारी नजर आ रहा है.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');