Ind vs Ban : बांग्लादेश से वनडे सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया को मिली ये 5 बड़ी सीख 

Neeraj Singh
December 10, 2022


अंतिम और तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 227 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर डाली. 


हालांकि इस जीत के बावजूद टीम इंडिया को सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. 

ऐसे में सीरीज हार के साथ टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे से 5 बड़ी सीख मिली है. 

इशान किशन ने 210 रनों की तूफानी पारी खेली और उन्होंने भारत के लिए भविष्य में मजबूत सलामी बल्लेबाज का दावा ठोका है. 

कोहली (113) ने भी साढ़े तीन साल बाद शतक जड़ा और उनकी वनडे में फॉर्म वापसी से टीम इंडिया को राहत मिली. 

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज दीपक, सिराज, कुलदीप सेन और शार्दुल बांग्लादेश दौरे पर बीच के ओवर में विकेट नहीं ले सके. इससे सबक लेना होगा. 

चोट के चलते इस सीरीज में 6 खिलाड़ी बाहर हुए. इस तरह चोट से खिलाड़ियों को दूर रखने के लिए मजबूत प्लान बनाना होगा.



वाशिंगटन सुंदर ने गेंद के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दम दिखाया और भविष्य के लिए अपना मजबूत दावा ठोका है. 

लगातार तीसरा शतक जड़ लाबुशेन ने रचा इतिहास, मैथ्यू हेडन छूटे पीछे 

Click here