IND vs ENG: 5 कारणों में जानिए कैसे अंग्रेजों ने टीम इंडिया को किया हर मामले में पस्त

November 10, 2022

By Sports Tak Web

भारतीय टीम का सपना टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने का पूरी तरह का टूट चुका है.

भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे जिसका पीछा इंग्लैंड ने 16 ओवरों में ही कर लिया.




इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर नाबाद 80 रन बनाए वहीं एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए.

ऐसे में चलिए जानते हैं भारत की हार के 5 कारण


पहला कारण- टीम इंडिया के ओपनर्स यानी की केएल राहुल और रोहित शर्मा एक बार फिर बड़े मैच में फेल हो गए. दोनों लगातार खराब खेल रहे थे.


दूसरा कारण- सूर्यकुमार यादव हर मैच में अच्छा खेल रहे थे लेकिन सेमीफाइनल में वो सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्य क्रीज पर और समय तक रहते तो कमाल कर देते.


तीसरा कारण- भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह शुरुआत में विकेट लेने में पूरी तरह नाकाम रहे.  पावरप्ले में इन दोनों को एक भी विकेट नहीं मिला.


चौथा कारण- टीम इंडिया ने 42 डॉट गेंदें खेली. पावरप्ले में बल्लेबाजों ने ज्यादा रन नहीं बटोरे जिसमें खुद कप्तान रोहित का भी नाम है.


पांचवा कारण- रोहित यहां सही फैसले नहीं ले पाए. चहल की जगह अश्विन को खिलाया. गेंदबाजी में ज्यादा बदलाव नहीं कर पाए. वहीं खुद के बल्ले से भी रोहित पूरे टूर्नामेंट में बुरी तरह फेल रहे.

Click Here