कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में धमाल मचाने के लिए भारतीय एथलीट्स पूरी तरह तैयार हैं. ऐसे में चलिए देखते हैं CWG में भारत का इतिहास कैसा रहा है.

CWG में भारत का कमाल

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 1958 में तीन मेडल्स अपने नाम किए थे. भारत ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था और 8वें पायदान पर रहा था.

CWG 1958- वेल्स, कार्डिफ

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 1966 एडिशन में 10 मेडल जीते थे. भारत ने तीन गोल्ड, 4 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल्स अपने नाम किए. इस तरह भारत 8वें पायदान पर रहा था.

CWG 1966- जमैका, किंग्सटन

भारत ने 1970 के कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 12 मेडल जीते थे. इसमें खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल्स अपने नाम किए थे. भारत ने छठा पायदान हासिल किया था.

CWG 1970, स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 1974 एडिशन में कुल 15 मेडल जीते थे. इसमें खिलाड़ियो के हाथ 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल्स लगे थे. भारत ने छठा पायदान हासिल किया था.

CWG 1974, न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च

भारत ने 1978 एडिशन में 15 मेडल्स जीते थे. खिलाड़ियों ने अपने नाम 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज जीते थे. भारतीय टीम छठे पायदान पर रही थी.

CWG 1978- कनाडा, एडमंटन

भारत ने 1982 मे कुल 16 मेडल अपने नाम किए थे. भारतीय दल ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. टीम ने छठा पायदान हासिल किया था.

CWG 198- ऑस्ट्रेलिय, ब्रिसबेन

भारत ने 1990 एडिशन में 32 मेडल्स जीते थे. भारतीय दल ने 13 गोल्ड, 8 सिल्वर, और 11 ब्रॉन्ज मेडल्स पर कब्जा किया था. इस तरह भारत पांचवें पायदान पर रहा था.

CWG 1990- न्यूजीलैंड, ऑकलैंड

भारत ने 1994 में 24 मेडल्स जीते थे. खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 11 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया था. भारतीय दल छठे पायदान पर रहा था.

CWG 1994- कनाडा, विक्टोरिया

भारत ने 1998 एडिशन में कुल 25 मेडल जीते थे. भारत ने 7 गोल्ड, 10 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज अपने नाम किए थे. दल 7वें पायदान पर रहा था.

CWG 1998- मलेशिया, कुवालालंपुर

भारत ने 2022 एडिशन में कुल 30 गोल्ड, 22 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल्स जीते थे और चौथे पायदान पर रहा था.

CWG 2022- इंग्लैंड, मैनचेस्टर

भारत ने 2006 एडिशन में 50 मेडल अपने नाम किए थे. भारत ने 22 गोल्ड, 17 सिल्वर और 11 बॉन्ज मेडल्स पर कब्जा किया था. इस तरह टीम चौथे पायदान पर रही थी.

CWG 2006- ऑस्टेलिया- मेलबर्न

भारत ने 2010 एडिशन में कुल 101 मेडल जीते थे. भारत ने 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडल्स जीते थे. टीम यहां दूसरे पायदान पर रही थी.

CWG 2010- भारत- नई दिल्ली

भारत ने 2014 एडिशन में कुल 64 मेडल जीते थे. इस दौरान भारत के नाम 15 गोल्ड, 30 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल्स थे. भारत पांचवें पादान पर रहा था.

CWG 2014- स्कॉटलैंड, ग्लासगो

भारत ने 2018 एडिशन में कुल 66 मेडल्स जीते थे. भारत ने अपने नाम कुल 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. भारत तीसरे स्थान पर रहा था.

CWG 2018- ऑस्ट्रेलिया, गोल्ड कोस्ट

Follow us on: