क्या टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों सेमीफाइनल में जा सकते हैं?

November 3, 2022

Shakti Singh

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में जाने वाली टीमों की रेस दिलचस्प हो गई है. अभी भी चार टीमें आगे जाने की दावेदार हैं.

ग्रुप 2 में अभी 4 मुकाबले होने हैं लेकिन अभी तक कोई टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं कर पाई है. ऐसे में जान लीजिए कौनसी टीम कहां हैं.

अगर उलटफेर नहीं होता है तो भारत और साउथ अफ्रीका में से किसी एक के पास टॉप पर जाने का मौका होगा और ये दोनों सेमीफाइनल की तगड़ी दावेदार हैं.

भारत ने 4 मैच खेले हैं और उसके 6 अंक है. वह अभी सबसे ऊपर है. उनका आखिरी मैच जिम्बाब्वे से है जीते तो सेमीफाइनल पक्का, हारे तो फंस जाएंगे. 

साउथ अफ्रीका के 3 मैच से 5 अंक हैं. उसे पाकिस्तान और नेदरलैंड्स से खेलना है. दोनों जीते तो टॉपर बनेंगे. एक भी हारे तो मामला पेचीदा होगा.

साउथ अफ्रीकी टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश को पाकिस्तान हरा देगा तो टीम इंडिया का इस ग्रुप में टॉप 2 में रहना पक्का हो जाएगा. ऐसा नहीं हुआ तो भी जिम्बाब्वे को हराकर भारत आगे जा सकता है.

पाकिस्तान को 2 मैच खेलने हैं. अभी 3 मैच से उसके 2 अंक हैं. उन्हें सेमीफाइनल में जाने के लिए साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराना होगा. एक भी हार और वह बाहर हो जाएगा.

पाकिस्तान को अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे ताकि उसकी नेट रन रेट बेहतर रहे. साथ ही भारत की हार की उम्मीद करनी होगी. ऐसा हुआ तो वह सेमीफाइनल खेल सकता है.

साउथ अफ्रीका की बात करें तो पाकिस्तान को हराते ही वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अगर यहां हार मिलती है तो भी नेदरलैंड्स के खिलाफ बड़ी जीत से उसका काम बन जाएगा.

साउथ अफ्रीका अपने आखिरी दोनों मैच हारता है और पाकिस्तान व भारत जीतते हैं और दोनों का अंतर बड़ा रहता है तो ये पड़ोसी सेमीफाइनल में साथ जा सकते हैं.

ग्रुप 2 के बाकी बचे मैच- पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका, साउथ अफ्रीका-नेदरलैंड्स, पाकिस्तान-बांग्लादेश और भारत-जिम्बाब्वे.

Click Here