रिलीज- रिटेंशन के बाद SRH सबसे अमीर, किसके पास सबसे कम पैसे

November 16, 2022

Neeraj Singh

आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है.

चेन्नई, गुजरात, आरसीबी, दिल्ली और राजस्थान जैसी टीमों ने ज्यादा बदलाव नहीं किया है और कुछ ही खिलाड़ियों को रिलीज किया है. लेकिन केकेआर और मुंबई ने सबसे ज्यादा बदलाव किए हैं.

ऐसे में हम आपके लिए सभी फ्रेंचाइजियों की पर्स में बाकी रकम की जानकारी लेकर आए हैं कि आखिर किसके पास कितना पैसा बचा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास सबसे कम पैसे बचे हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर के पास सिर्फ 7.05 करोड़ रुपए बचे हैं.

फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 8.75 करोड़ रुपए बचे हैं. 

इसके बाद लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स का नंबर आता है. राजस्थान की टीम के पास 13.2 करोड़ रुपए बचे हैं. 

हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस के पास 19.25 करोड़ रुपए बचे हैं. गुजरात की टीम साल 2022 की चैंपियन टीम है.

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिट्लस के पास 19.45 करोड़ रुपए बचे हैं. 

वहीं एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के पास पर्स में 20.45 करोड़ की रकम बची है. धोनी की टीम में जडेजा आ गए हैं.

इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का नंबर आता है. मुंबई इंडियंस की टीम के पास कुल 20.55 करोड़ रुपए बचे हैं. 

तीसरे नंबर पर केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का नंबर आता है. लखनऊ के पास 23.35 करोड़ रुपए बचे हैं. 

दूसरे नंबर पर शिखर धवन को कप्तान बनाने वाले पंजाब किंग्स के पास 32.2 करोड़ रुपए बचे हैं.

लेकिन लिस्ट में सबस अमीर टीम यानी की सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा यानी की 42.25 करोड़ रुपए बचे हैं.

पावरप्ले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बत्ती गुल, अनचाहे रिकॉर्ड में सिर्फ यूएई से हैं आगे

Click Here