इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत की रफ्तार पकड़ ली है.
मुंबई की जीते के दौरान जहां अर्जुन तेंदुलकर छा गए. वहां रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला.
रोहित शर्मा ने शिखर धवन को पछाड़ विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के क्लब में जगह बनाई है.
आगे की स्लाइड में देखिए IPL इतिहास में सबसे कम गेंद खेलकर 6000 रनों के मुकाम तक पहुंचने वाले बल्लेबाज :-
IPL में सबसे कम गेंद यानि 4285 गेंदों में 6000 रनों का मुकाम डेविड वॉर्नर ने पार किया था.
वॉर्नर के बाद विराट कोहली ने 4595 गेंदों में 6000 रनों के मुकाम को पार किया.
वही मुंबई के रोहित शर्मा ने 4616 गेंदों में अब 6000 रनों के मुकाम को पा लिया है.
रोहित से पीछे धवन हो गए हैं. जिनके नाम 4738 गेंदों पर 6000 रन दर्ज हैं.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');