इशान का डबल धमाल, वनडे क्रिकेट के बवाली बल्लेबाजों में शामिल

Sports Tak Staff
December 10, 2022

भारतीय बल्लेबाज इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे में डबल सेंचुरी लगाकर धूम मचा दी. 

इशान किशन ने 131 गेंद की पारी में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रन की आतिशी पारी खेली.

इस तूफानी पारी के जरिए इशान किशन ने वनडे क्रिकेट की खास लिस्ट में जगह बनाई. यह लिस्ट है वनडे इंटरनेशनल में डबल सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाजों की.

यह लिस्ट है वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ियों की. इसमें केवल सात ही बल्लेबाज मौजूद हैं.

सचिन तेंदुलकर पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक बनाया था. उन्होंने 2010 में ऐसा किया और नाबाद 200 रन की पारी खेली.

वीरेंद्र सहवाग दूसरे बल्लेबाज रहे जिन्होंने वनडे डबल सेंचुरी बनाई. उन्होंने 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे. 

रोहित शर्मा तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे डबल सेंचुरी बनाई. उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन बनाकर यह करिश्मा किया.

रोहित शर्मा इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे में 3 डबल सेंचुरी हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 और 2017 में नाबाद 208 रन बनाए थे.

क्रिस गेल ने 2015 वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाया. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन की पारी खेली थी. 

मार्टिन गप्टिल ने 2015 वर्ल्ड कप में ही डबल सेंचुरी बनाई. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन बनाए थे.

पाकिस्तान के ओपनर फख़र जमां ने 2018 में दोहरा शतक लगाया. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 210 रन बनाए थे.

धवन की धमक पड़ी कमजोर, बनाया घटिया रिकॉर्ड

Click here