महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का सबसे लंबा सिक्स पाकिस्तानी ने लगाया, जानिए भारत कहां रहा?

Sports Tak Staff
February 272023

साउथ अफ्रीका में हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए 23 मैच में कुल 57 छक्के लगे.

ऑस्ट्रेलिया ने यह टूर्नामेंट जीता. अब जान लीजिए सबसे लंबे सिक्स किन बल्लेबाजों ने लगाए.

पाकिस्तान की आयशा नसीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का सबसे लंबा सिक्स लगाया. उन्होंने भारत के खिलाफ 81 मीटर का छक्का उड़ाया.

पाकिस्तान की आयशा नसीम ही दूसरे नंबर पर आती हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 79 मीटर का सिक्स लगाया. 

साउथ अफ्रीका की ओपनर लॉरा वूलवार्ट का नाम तीसरे पायदान पर हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79 मीटर का सिक्स लगाया. 

इंग्लैंड की नेट सिवर-ब्रंट चौथे नंबर पर आती हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 78 मीटर का छक्का जमाया था. 

बांग्लादेश की शमिमा सुल्ताना पांचवें नंबर पर आती हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 78 मीटर का सिक्स लगाया था. 

साउथ अफ्रीका की तजमिन ब्रिट्स ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 77 मीटर का सिक्स लगाया था. वह छठे नंबर पर आती हैं. 

भारत की स्टार ओपनर स्मृति मांधना सातवें नंबर पर आती हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 77 मीटर का सिक्स उड़ाया था. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');