UAE टी20 टीम के वर्तमान कप्तान सीपी रिजवान केरल के तेल्लीचेर्री में पैदा हुए हैं. उसके बाद उनके पिता UAE चले गए.

UAE टीम का भारत कनेक्शन

PC: Twitter/RizwanCP2

34 साल का ये ऑलराउंडर वापस भारत आया और कोच्चि से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.

केरल में की इंजीनियरिंग

PC: Twitter/mandhcricket

वो केरल अंडर 19 और अंडर 23 लेवल का क्रिकेट खेल चुके हैं. वो साल 2014 में यूएई में शिफ्ट हो गए और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू कर दिया.

केरल में क्रिकेट

PC: Instagram/cprizwan86

रिजवान ने साल 2019 में ODI में UAE के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद 32 साल की उम्र में उन्होंने टी20 में डेब्यू  किया. अब तक वो 29 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं.

UAE के लिए डेब्यू

PC: Twitter/EmiratesCricket

साल 2021 में रिजवान ने अपना पहला और इकलौता वनडे शतक जड़ा. इस तरह UAE की टीम को आयरलैंड के खिलाफ जीत मिली.

आयरलैंड के खिलाफ शतक

PC: Twitter/ICC

दिग्गज स्टार क्रिकेटर सिर्फ यूएई में ही नहीं बल्कि केरल में भी काफी मशहूर है. शतक के बाद कई लोगों ने रिजवान का पोस्टर भी लगाया था.

केरल में भी हैं मशहूर

PC: Twitter/PaulRadley

कोविड के दौरान रिजवान ने कहा था कि, उनकी पत्नी ने उनकी काफी मदद की थी. वो उन्हें गेंद फेंकती थी और उससे वो अभ्यास करते थे.

कोरोना में पत्नी ने की मदद

PC: Instagram/cprizwan86

सोशल मीडिया पर रिजवान ने एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वो राजस्थान की टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. हाथ में रिजवान ने वही बल्ला लिया है जो उन्हें सैमसन ने दिया था.

संजू सैमसन से मिला है बैट

PC: Instagram/cprizwan86

18 अगस्त 2022 को UAE ने इस खिलाड़ी को अपना नया टी20 कप्तान बनाया. उन्हें अहमद राजा से कप्तानी मिली थी जो अभी भी वनडे में टीम के कप्तान हैं.

साल 2022 में बने कप्तान

PC: Twitter/RizwanCP2

Follow us on: