फीफा वर्ल्ड कप में किसने जीते सर्वाधिक गोल्डन बॉल, बूट और ग्लव्स

November 17, 2022

Sports Tak Staff

फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में खेला जा रहा है. यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा का परिचय देने के लिए शानदार मंच देता है.

इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जान लीजिए इसमें मिलने वाली तीन व्यक्तिगत ट्रॉफियों के बारे में.

फुटबॉल वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को मिलता है.

वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तरह ही गोल्डन बूट जीतने में भी ब्राजील आगे रहा है. उसके खिलाड़ियों ने 5 बार यह ट्रॉफी जीती है.

फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में गोल्डन ग्लव की ट्रॉफी सबसे ज्यादा क्लीन शीट यानी गोल नहीं खाने वाले गोलकीपर को मिलती है.

वर्ल्ड कप के शुरुआती सालों में उरुग्वे ने इस मामले में बाजी मारी थी और 10 में से तीन टूर्नामेंट में यह ट्रॉफी जीती थी.

फिर बारी आती है गोल्डन बॉल की. यह ट्रॉफी वर्ल्ड कप की सबसे प्रतिष्ठित होती है. यह टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर को मिलती है.

तीन देशों इटली, ब्राजील और अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप में दो-दो बार बेस्ट प्लेयर की ट्रॉफी जीती है.

Top five senational goals in the history of the FIFA World Cup!

Click Here