साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने बनाया बॉलिंग का सबसे तगड़ा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप फाइनल में किया करिश्मा

Sports Tak Staff
February 262023

दुनिया की सबसे तेज महिला तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मेडन ओवर का रिकॉर्ड बनाया.

शबनिम इस्माइल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मेडन ओवर फेंका और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने वाली बॉलर्स कौन हैं? आगे देखिए 

साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह 113 मैच में 21 मेडन ओवर फेंक चुकी हैं. 

यूगांडा की कॉन्सी अवेको अब दूसरे नंबर पर आ गईं. उन्होंने 45 मैच में 20 ओवर मेडन डाले हैं. 

इंग्लैंड की कैथरीन सिवर-ब्रंट और बांग्लादेश की सलमा खातून तीसरे स्थान पर आती हैं. उनके नाम 17 मेडन हैं.

नामीबिया की केलिन ग्रीन और तंजानिया की पेरिस कमुन्या संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. इन दोनों ने अभी तक 15 ओवर मेडन फेंके हैं. 

भारत की झूलन गोस्वामी और इंडोनेशिया की नी मदे पुतरी सुवनदेवी के नाम 14-14 ओवर मेडन हैं. दोनों पांचवें पायदान पर आती हैं. 

तंजानिया की नासरा सैदी और थाईलैंड की चनिदा सुथिरुआंग ने 12-12 ओवर मेडन फेंके हैं. दोनों संयुक्त रूप से छठे नंबर पर हैं.

11 मेडन के साथ आठ गेंदबाज हैं. इनमें भारत की दीप्ति शर्मा, साउथ अफ्रीका की मारिजान कैप जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');