कौन सबसे आगे

हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल आउट ऑफ फॉर्म हैं. लेकिन बीच बीच में ये बल्लेबाज एक बड़ी पारी जरूर खेल देता है. रोहित के नाम साल 2022 में कुल 801 रन हैं.

विराट कोहली

अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में फॉर्म वापसी करने वाले विराट के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा लेकिन इसके बावजूद उनके 880 रन हैं.

सूर्यकुमार यादव

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाका करने वाले सूर्यकुमार यादव गोल्डन फॉर्म में हैं. अब तक इस बल्लेबाज ने इस साल कुल 1017 रन बना लिए हैं.

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर को शुरुआत में मौके मिले जिसका उन्होंने फायदा उठाया लेकिन टी20 में वो ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. वो दूसरे नंबर पर 1128 रन के साथ हैं.हा है.

ऋषभ पंत

टीम इंडिया का ये विकेटकीपर बल्लेबाज फॉर्म से जूझ रहा है. लेकिन पंत ने साल की शुरुआत में टेस्ट में काफी रन बटोरे थे. पंत के नाम 1181 रन हैं.

पिछले 5 मैचों में रहे हैं नाकाम

पंत की आखिरी 5 टी20 इनिंग इस प्रकार रही हैं- 27, 20, 17, 14, 44. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.

नहीं बन रहे रन

ऋषभ पंत के लिए पिछले कुछ टी20 मुकाबले बेहद खराब रहे हैं. अगर उनके आखिरी 5 टी20 पारियों को देखा जाए तो उनका सर्वाधिक स्कोर 31 गेंदों पर 44 रन रहा है.

देखा जाए तो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कहीं भी ऋषभ पंत की जगह नहीं बन रही है. क्योंकि कार्तिक अच्छा कर रहे हैं.

नहीं बन रही जगह

Click here for more stories