बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Sports Tak Staff
February 82023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से सबसे बड़ी टक्कर होने वाली है जो बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट होगा.

ऐसे में हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एक सिंगल एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

स्टीव स्मिथ के नाम बीजीटी के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.

साल 2014-15 में स्मिथ ने 128.16 की औसत से कुल 769 रन ठोके थे. इसमें उनके नाम 4 शतक और 2 अर्धशतक हैं.

स्मिथ इस बार भी कुछ नया करना चाहते हैं. ऐसे में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पूरा दारोमदार स्टीव स्मिथ पर ही है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल 2003-04 एडिशन में 706 रन बनाए थे.

पोंटिंग ने चार मैचों में ये कमाल किया था जिसमें उनका टॉप स्कोर 257 रन का था.

विराट कोहली का नंबर इसके बाद आता है. विराट ने 2014-15 सीजन में 4 शतक और 1 अर्धशतक बनाया था और 692 रन ठोके थे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने 2011-12 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 626 रन बनाए थे.


टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ ने साल 2002-03 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 619 रन बनाए थे.

Click Here