IND vs AUS टेस्ट सीरीज में कोहली-स्मिथ नहीं ये खिलाड़ी रहा 'रन'बांकुरा

Sports Tak Staff
March 142023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज अहमदाबाद में खत्म हुई. यह टेस्ट ड्रॉ रहा लेकिन टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

भारत ने सीरीज के पहले दो मैच जीते जो नागपुर और दिल्ली में खेले गए. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में तीसरा टेस्ट अपने नाम किया. 

इस सीरीज में रन बनाने में बल्लेबाजों को जोर आया लेकिन आखिरी टेस्ट में गेंदबाजों की शामत आई. जानिए किसने सर्वाधिक रन बनाए.

ट्रेविस हेड ने 6 पारियों में 47 की औसत से 235 रन बनाए. उनके नाम एक अर्धशतक रहा. वे आखिरी बल्लेबाज रहे जिन्होंने इस सीरीज में 200 प्लस रन बनाए.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा 6 पारियों में 242 रन के साथ पांचवें नंबर पर रहे. उनकी औसत 40.33 की रही और एक शतक उन्होंने बनाया. 

मार्नस लाबुशेन लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनके नाम 8 पारियों में 40.66 की औसत से 244 रन रहे. उन्होंने एक फिफ्टी लगाई. 

अक्षर पटेल लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. उनके नाम 4 टेस्ट की 5 पारियों में 88 की औसत के साथ 264 रन बनाए. उन्होंने 3 फिफ्टी लगाई. 

विराट कोहली दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 4 टेस्ट की 6 पारियों में 49.50 की औसत से 297 रन बनाए. उनके नाम एक शतक रहा. 

इस सीरीज में उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने 4 मैच की 7 पारियों में 1 शतक व दो फिफ्टी की मदद से 47.57 की औसत के साथ 333 रन बनाए. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');