INDvsAUS: किन बॉलर्स ने उड़ाई बल्लेबाजों की नींद और बने 'विकेट'वीर

Sports Tak Staff
March 142023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान स्पिनर्स ने जमकर मौज उड़ाई. चार मैचों में इन्हीं का दबदबा रहा. 

चार टेस्ट में कुल 113 विकेट गिरे. इनमें से केवल 18 तेज गेंदबाजों को मिले बाकी के 95 शिकार स्पिनर्स ने मिलकर किए. 

पहले तीन टेस्ट में तो पूरी तरह गेंदबाजों का दबदबा रहा लेकिन आखिरी टेस्ट में बल्लेबाजों को राहत मिली और उन्होंने रन बरसाए.

अब जान लीजिए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट किन बॉलर्स ने लिए. 

मोहम्मद शमी और मैथ्यू कुह्नमैन ने सीरीज में नौ-नौ विकेट लिए. लेकिन शमी 28.22 की औसत के साथ पांचवें नंबर पर आते हैं. कुह्नमैन की औसत 31.11 की रही.

भारत दौरे से टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने सबको प्रभावित किया. उन्होंने 25.21 की औसत से 14 विकेट लिए. 

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लायन तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 22.36 की औसत के साथ 22 बल्लेबाजों को आउट किया. 

बाएं हाथ के फिरकी स्पिनर रवींद्र जडेजा ने दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया. उन्होंने 18.86 की औसत से 22 विकेट लिए. 

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विकेटों के शिखर पर रहे. उन्होंने 4 टेस्ट में 17.28 की औसत से 25 विकेट लिए. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');