भारत- न्यूजीलैंड टी20 में इन कप्तानों का रिकॉर्ड सबसे दमदार

November 18, 2022

Neeraj Singh

हम आपके लिए उन कप्तानों की सूची लेकर आए हैं जिनका भारत- न्यूजीलैंड टी20 में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत है.

इसमें सबसे आखिर में टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं. धोनी ने 5 मैचों में कप्तानी की है लेकिन उनका जीत प्रतिशत 0 प्रतिशत है.

एमएस धोनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता चुके हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड खराब है.

इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम आता है. केन विलियमसन का जीत प्रतिशत 11 मैचों में 45 प्रतिशत का है.

केन अक्सर भारत के साथ अच्छा करते हैं. वहीं वो टीम को टेस्ट चैंपियनशिप भी दिला चुके हैं. 

दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. विराट का 8 मैचों में जीत प्रतिशत 50 प्रतिशत का है. 

विराट की कप्तानी में टीम ने कई ऊंचाइयों को छुआ लेकिन विराट टीम को आईसीसी खिताब नहीं दिला पाए.

पहले नंबर पर सबसे ज्यादा प्रतिशत के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है. रोहित का 7 मैचों में जीत प्रतिशत 71 का है.

रोहित को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम को खिताब दिलाने का अच्छा मौका मिला थे लेकिन वो इससे चूक गए.

Click Here