नामीबिया के पेसर का बड़ा कमाल, इस मामले में की लसिथ मलिंगा की बराबरी

Sports Tak Staff
February 202023


नामीबिया के लेफ्ट आर्म पेसर रूबेन ट्रंपलमेन छठे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे में स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए हैं.

ऐसे में हम आपके लिए उन 6 गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लिए हैं.

6- कनाडा के पेसर खुर्रम चौहान ने साल 2014 में टीम की हार के दौरान 68 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

5- आयरलैंड के पेसर क्रेग यंग ने स्कॉटलैंड को साल 2014 में 173 पर ऑलआउट कर दिया था. इसमें उन्होंने 46 रन देकर 5 विकेट लिए थे. 

4- अमरिका के पेसर सौरभ नेट्रावाल्कर ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए थे और अपनी टीम को 104 रन से जीत दिलाई थी.

3- रूबेन ट्रंप्लमेन ने वर्तमान में चल रही स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज में 30 रन देकर 5 विकेट लिए हैं. स्कॉटलैंड की टीम 221 रन पर ही ढेर हो गई. 

2- श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने साल 2011 में 30 रन देकर 5 विकेट लिए थे. स्कॉटलैंड की टीम इस दौरान 101 रन पर ही सिमट गई थी.

1- जिम्बाब्वे के लेग स्पिनर ग्रीम क्रीमर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ साल 2017 में 29 रन देकर 5 विकेट लिए थे. स्कॉटलैंड की टीम 169 रन पर ही ढेर हो गई थी.


ट्रंपलमेन नामीबिया के छठे ऐसे गेंदबाज हैं जिनका वनडे में सबसे धांसू गेंदबाजी आंकड़ा है.

Next Story