नीरज चोपड़ा बने साल 2022 के हीरो

December 21, 2022

Sports Tak staff

नीरज चोपड़ा को फॉर्ब्स इंडिया ने साल 2022 का पर्सन ऑफ दी ईयर चुना है. इस साल खेल के मैदान पर नए कारनामों के चलते उन्हें चुना गया है. 

टोक्यो ओलिंपिक्स में 87.58 के थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में गोल्ड मेडल जीता था.  वे एथलेटिक्स में ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं.

साल 2022 में नीरज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता तो डायमंड लीग में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने.

ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की ब्रेंड वेल्यू में बड़ा इजाफा हुआ है. वे अभी 15 ब्रैंड को एंडॉर्स करते हैं. 

ओलिंपिक से पहले नीरज चोपड़ा के पास केवल दो ही ब्रैंड थे. अभी वे एक ब्रैंड के एंडॉर्समेंट के तीन से चार करोड़ रुपये लेते हैं.

साल 2022 में नीरज चोपड़ा ने 36 करोड़ रुपये एंडॉर्समेंट के जरिए कमाए. उनके अलावा नॉन क्रिकेटर्स में पीवी सिंधु की ही इतनी डिमांड रही.

नीरज चोपड़ा हरियाणा के सोनीपत जिले के खांडरा गांव के रहने वाले हैं. जब वे 12 साल के थे तब पहली बार जैवलिन के फील्ड में उतरे.

इसके बाद धीरे-धीरे वे आगे बढ़े और एक बार कदम जमाने के बाद मुड़कर नहीं देखा. वे पूरी तरह जैवलिन में डूब गए और हर समय इसी के बारे में सोचते हैं.

2022 का साल बिगाड़ गया रोहित शर्मा का हाल

Click Here