आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पड़ाव अब सेमीफाइनल के दरवाजे आ चुका है. 

November 8, 2022

By Sports Tak Web

पहला सेमीफाइनल सिडनी के मैदान में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. 

ऐसे में सिडनी के मैदान के गणित पर नजर डालें तो टॉस जीतने वाली टीम बॉस बन सकती है. 

सिडनी के मैदान में अभी तक 18 T20I खेले जा चुके हैं. जिसमें 11 मैच पहले खेलने वाली जीती है. 

वहीं पाकिस्तान की बात करें तो वह अभी तक सिर्फ दो मैच खेली है. जिसमें एक टाई और एक जीत मिली है. 

ऐसे में पाकिस्तान के आंकड़े पर नजर डालें तो उनकी टीम सिडनी में अभी तक हारी नहीं है. 

वहीं न्यूजीलैंड की टीम चार में दो मैच सिडनी में जीती तो दो में हार मिली है. 

T20 वर्ल्ड कप 2022 के इस मैदान पर कुल 6 मुकाबले हुए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 मैच जीती है. 

इस तरह आंकड़ों के लिहाज से देखें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत प्रतिशत बढ़ जाएगा. 

सिडनी में अभी तक सबसे अधिक 200 रनों का स्कोर चेस हुआ है. जबकि अधिकतम पहले खेलते हुए 221 रन बने हैं.

सिडनी में पहले खेलते हुए औसत स्कोर 166 रन है. जबकि दूसरी पारी में टीमें औसतन 132 रन बना सकी हैं.

Click Here