धोनी को टीम इंडिया में पहुंचाने वाले दिग्गज का निधन

January 03, 2023

SportsTakWeb

बंगाल के पूर्व बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के टैलेंट स्पॉटर प्रकाश पोद्दार का निधन हो गया. वह 82 साल के थे.

पोद्दार ने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और राजस्थान दोनों का प्रतिनिधित्व किया था. वह हैदराबाद में रहते थे, जहां उन्होंने 29 दिसंबर को अंतिम सांस ली.

पोद्दार ने ही बीसीसीआई को महेंद्र सिंह धोनी का नाम विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए सुझाया था. पोद्दार के नाम 11 फर्स्ट क्लास शतक रहे.

प्रकाश पोद्दार ने बीसीसीआई के टैलेंट एंड रिसर्च डेवलपमेंट विंग के पूर्व प्रमुख दिलीप वेंगसरकर को महेंद्र सिंह धोनी के नाम की सिफारिश की थी.

TRDO में बड़ी भूमिका निभाने वाले मकरंद वयंगंकर ने बताया, ‘धोनी उस समय जमशेदपुर में खेल रहे थे. बड़े शॉट खेलने की क्षमता के बाद उनके नाम की सिफारिश की.

वयंगंकर ने बताया, ‘पीसी दा को लगा कि जबरदस्त ‘हैंड-आई कोऑर्डिनेशन’ वाला खिलाड़ी बस पूर्वी क्षेत्र में खेलता रह जाएगा.  बीसीसीआई को उसे निखारने की जरूरत है.

पोद्दार ने रिपोर्ट में धोनी के लिए लिखा था, 'गेंद को अच्छी तरीके से मारने वाला, काफी ताकत पर  कीपिंग में काम करने की जरूरत. तकनीकी तौर पर अच्छा नहीं. विकेटों के बीच दौड़ बढ़िया.

‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म में नेशनल सेलेक्टर किरण मोरे को प्रकाश नाम के एक व्यक्ति से बात करते हुए देखा गया था, जो उन्हें छक्के मारने के लिए पहचाने जाने वाले युवक के बारे में बता रहा था.

श्रीलंका के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों के नाम है सबसे ज्यादा रन

Click Here