256 रनों की साझेदारी से गुरबाज और जादरान की जोड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा 

Sports Tak Staff
July 08, 2023

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच इन दिनों वनडे सीरीज खेली जा रही है. 

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच डाला. 

गुरबाज ने जहां 145 रनों की पारी खेली तो जादरान ने 100 रन बनाए. 

गुरबाज और जादरान के बीच ओपनिंग में 256 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. 

गुरबाज-जादरान की जोड़ी वनडे में अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक रनों की साझेदारी निभाने वाली जोड़ी बन गई. 

इससे पहले 218 रनों की अजेय साझेदारी मोहम्मद शहजाद और करीम सादिक के बीच स्कॉटलैंड के खिलाफ साल 2010 में हुई थी. 

205 रनों की साझेदारी ओपनिंग में अफगानिस्तान के लिए नूर अली और मोहम्मद शहजाद के बीच भी कनाडा के खिलाफ साल 2010 में हो चुकी है. 

अफगानिस्तान ने इन दोनों के शतकों से वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे बड़ा 331 रनों का टोटल बनाया. 

बेन स्टोक्स ने तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट का 24 साल पुराना रिकॉर्ड

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');