राजस्थान रॉयल्स घर में हुई शर्मिंदा, 11 साल बाद हुआ ऐसा बुरा हाल

Sports Tak Staff
May 5, 2023

आईपीएल 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के सामने राजस्थान रॉयल्स को घर में ही शर्मिंदा होना पड़ा.

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम 118 रन के मामूली स्कोर पर निपट गई. वह पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई.

राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. राशिद खान ने तीन विकेट लेकर गुजरात की मौज करा दी. 

118 रन का स्कोर राजस्थान का अपने घर में सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले कभी यह टीम अपने घर में 125 रन से कम पर आउट नहीं हुई.

118 से पहले राजस्थान का सबसे छोटा स्कोर साल 2012 में आया था. तब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह 6 विकेट पर 126 रन बना सका था.

छह विकेट पर 130 रन राजस्थान रॉयल्स का अपने घर में तीसरा सबसे छोटा स्कोर है जो उसने 2010 में बनाया था.

2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान की टीम 133 रन पर निपट गई थी जो उसका चौथा सबसे छोटा स्कोर है.

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान ने आगाज अच्छा किया था. उसने पहले पांच ओवर में 9.4 की रन रेट से एक विकेट पर 47 रन बनाए थे.

इसके बाद राजस्थान की पारी बिखर गई. 6 से 18 ओवर के बीच यह टीम 5.53 की रन रेट से 71 रन ही बना सकी और उसने 9 विकेट खो दिए.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');