48 रनों की तूफानी पारी से राशिद खान इस मामले में बने 'नंबर वन'

November 5, 2022

Shubham Pandey



आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से धमाल मचा डाला. 



अफगानी स्पिनर राशिद खान ने रोमांचक मुकाबले में 23 गेंदों पर 3 चौके व 4 छक्के से 48 रनों की नाबाद पारी खेली. 


ऐसे में 48 रनों की पारी से राशिद एक ख़ास क्लब में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज:- 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 रनों की पारी से राशिद अब इस लिस्ट में नंबर वन पर आ गए हैं.


इससे पहले पापुआ न्यू गिनी के किपलिंग डोरिगा के नाम ने T20 वर्ल्ड कप में 46 रन बनाए थे. 


तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के ही गुलबदीन नाइब हैं. जिन्होंने 2012 T20 वर्ल्ड कप में 44 रन बनाए थे. 


हालांकि राशिद की पारि के बावजूद अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के सामने 4 रन से हार मिली. 

Click Here