ये अफ्रीकी बल्लेबाज भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा

October 30, 2022

Neeraj Singh

टी20 वर्ल्ड कप में भारत सुपर-12 राउंड के अपने तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. 

भारत अपने पहले दोनों मैच जीतकर ग्रुप-2 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर. 



भारत को यहां फेवरेट बताया जा रहा है लेकिन एक अफ्रीकी बल्लेबाज ऐसा है जो पूरा गेम पलट सकता है. 

6 साल बाद साउथ अफ्रीकी टीम में लौटे राइली रूसो धमाकेदार फॉर्म में हैं.


टी20 वर्ल्ड कप के पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन की पारी खेली थी. इसके साथ ही वो फ्रांस के गुस्ताव मैक्योन के बाद टी20 में लगातार दो शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे.



इसी महीने की शुरुआत में भारत के खिलाफ इंदौर टी20 में शतक ठोका था. यह इंटरनेशनल टी20 में उनका पहला शतक था. 




जब से इस बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी की है, उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. पिछली 7 पारियों में रुसो ने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है.

भारत के खिलाफ टी20 में शतक लगाने से पहले जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 96 रन ठोके थे. वो महज 4 रन से शतक से चूक गए थे.

रूसो टी20 में 5 शतक लगा चुके हैं और यह पांचों शतक 2019 के बाद आए हैं. इस अवधि में उन्होंने 39 के औसत और 157 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

Click Here