रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में रो पड़े, साथियों ने दिया दिलासा, कराया चुप

November 11, 2022

Sports Tak Staff

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हार के बाद टूट गए. वे पहले डगआउट में रोने लगे. फिर ड्रेसिंग रूम में भी उनके आंसू निकल आए.

रोहित शर्मा को साथी खिलाड़ियों ने दिलासा दिया. बाद में राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में स्पीच दी और रोहित ने भी ऐसा ही किया. वे बड़ी मुश्किल से बोल पाए.

कुछ खिलाड़ियों ने बताया कि उन्होंने पहले कभी रोहित को इस तरह से निराश नहीं देखा. इससे पहले भी टीम हारी है लेकिन इस शिकस्त का दर्द गहरा था.

माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ ने अपनी स्पीच में कहा कि टीम ने अच्छा खेल दिखाया. सभी को अपनी कड़ी मेहनत पर गर्व होना चाहिए.

रोहित शर्मा ने भी अपनी स्पीच में यही बात कही. उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को शुक्रिया कहा और कहा कि पिछले तीन सप्ताह में अच्छा खेल खेला है.

रोहित शर्मा इससे पहले मैच के बाद डग आउट में भी इमोशनल हो गए थे. वे अकेले बैठे हुए थे और उनकी आंखें नम थीं.

रोहित शर्मा को बाद में कोच राहुल द्रविड़ ने दिलासा दिया और शांत किया. रोहित के डगआउट में इमोशनल होने का वीडियो भी सामने आया.

रोहित शर्मा के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 बैटिंग के लिहाज से भी खराब रहा. वे केवल एक फिफ्टी लगा सके.

9 साल, 8 टूर्नामेंट और 6 टीमें, हर बार हारा भारत

Click Here