टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक रोहित शर्मा का कैसा रहा प्रदर्शन चलिए डालते हैं एक नजर :- 

Publish on 22th Oct 2022

By Shubham Pandey

2007 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 4 मैच खेले और तीन पारियों में कुल मिलाकर 88 रन बनाए थे. 


2009 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 5 मैच की 5 पारियों में 131 रन बनाए. जिसमें एक फिफ्टी भी शामिल थी. 



2010 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 3 मैच की 2 पारियों में 84 रन बनाए. इस दौरान भी एक फिफ्टी शामिल रही. 


2012 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 5 मैच की 4 पारियों में 82 रन बनाए और इस दौरान भी एक फिफ्टी प्लस स्कोर उनके नाम था. 


2014 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 6 मैचों की 6 पारियों में कुल 200 रन बनाए और पहली बार उन्होंने दो फिफ्टी जड़ी थी. 


2016 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 5 मैच की 5 पारियों में कुल 88 रन बनाए और इस सीजन सिर्फ 7 चौके व चार छक्के ही लगा सके. 


2021 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 5 मैच की 5 पारियों में कुल 174 रन बनाए और दो फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे. 


रोहित अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 33 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 38.50 की औसत से कुल मिलाकर 847 रन दर्ज हैं. 

Click Here