10 सालों से कौन है टीम इंडिया का 'नंबर वन' तेज गेंदबाज, बुमराह से आगे ये भारतीय 

19 November, 2022

SportsTak web

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड दौरे पर है. 

हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी नहीं है और टी20 की कप्तानी हार्दिक पंड्या करते नजर आ रहे हैं.

वहीं तेज गेंदबाजों की बात करें तो शमी जहां घर लौट आए हैं तो बुमराह अभी तक टीम इंडिया से जुड़े नहीं हैं. 


इसी बीच एक लिस्ट सामने आई है. जिसमें साल 2012 से भारत के लिए किस तेज गेंदबाज ने सबसे अधिक विकेट चटकाए उसका नाम सामने आया है. 

भारत का विकेट टेकर गेंदबाज भले ही बुमराह को माना जाता है लेकिन अब शमी उनसे आगे हैं. 

शामी साल 2013 से लेकर अभी तक क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में टीम इंडिया के लिए 392 विकेट चटका चुके हैं.

शमी के बाद बुमराह का नाम है और वह साल 2016 से लेकर अभी तक तीनो फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में टीम इंडिया के लिए 319 विकेट चटका चुके हैं.

इस लिस्ट में सबसे पीछे भुवनेश्वर कुमार हैं. जो साल 2012  से लेकर अभी तक 293 विकेट ही चटका सके हैं.

Click Here