शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी शतक लगाया. उन्होंने 130 रन की पारी खेली और इससे कई रिकॉर्ड तोड़े. जानिए क्या कमाल गिल ने किया. 

गिल का शतक

शुभमन गिल विदेशी धरती पर शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय पुरुष हैं. उन्होंने 22 साल 348 दिन की उम्र में शतक लगाया. सबसे आगे युवराज सिंह हैं जिन्होंने 22 साल 41 दिन में यह कमाल किया था. 

युवा कमाल

शुभमन गिल 130 रन की पारी के साथ जिम्बाब्वे में सर्वोच्च वनडे स्कोर वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के नाबाद 127 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा. 

जिम्बाब्वे में सबसे आगे

शुभमन गिल ने लगातार दूसरी वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए हैं. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वनडे में 205 रन बनाए थे. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 3 मैच में 245 रन बनाए.

रन बनाने में सबसे आगे

शुभमन गिल के नाम अब साल 2022 में भारत की तरफ से सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हैं. उनके 130 रन से पहले ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 125 रन की पारी खेली थी.

2022 में सबसे ऊपर

भारत के लिए पहली 9 वनडे पारियों में शुभमन गिल ने चौथी बार 50 प्लस स्कोर बनाया. उनसे आगे श्रेयस अय्यर और नवजोत सिंह सिद्धू ही हैं. इन दोनों ने 5-5 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे. 

सिद्धू-श्रेयस से पीछे

शुभमन गिल को करीब डेढ़ साल बाद वनडे टीम में जगह मिली थी. वे आखिरी बार दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले थे. फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के जरिए वापसी की. 

डेढ़ साल बाद की वापसी

शुभमन गिल ने वापसी के बाद छह वनडे में 450 रन बना दिए हैं. इस दौरान चार बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया और 98 व 82 जैसे स्कोर पर नाबाद रहे हैं. 

6 वनडे में 450 रन मारे

भारत के लिए पहले 10 वनडे में सर्वाधिक रन वाले क्रिकेटर्स की बात करें तो शुभमन गिल 499 रन के साथ सबसे आगे हैं. उनके बाद श्रेयस अय्यर (476), नवजोत सिद्धू (455) के नाम आते हैं.

गिल का जवाब नहीं

Follow us on: