टी20 वर्ल्ड कप 

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है. ऐसे में चलिए जानते हैं इस टूर्नामेंट के 10 बड़े किस्से और रिकॉर्ड:-

पहला किस्सा 

2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. तभी जोगिंदर शर्मा ने पाकिस्तान का 10वां विकेट लेकर टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बना डाला.

धोनी ने क्या कहा?

जोगिंदर शर्मा ने कहा कि 15 साल पहले धोनी ने मुझसे कहा कि तुम किसी भी तरह का दबाव मत लो. अगर हम हारते हैं, तो यह मेरे ऊपर आएगा.

एंड्रयू साइमंड्स हुए बाहर 

ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स को साल 2009 टी20 वर्ल्ड कप से अधिक शराब का सेवन करने और नियम तोड़ने के चलते बाहर कर दिया गया था.

जिम्बाब्वे को नहीं मिला वीजा

साल 2009 टी20 वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे को इंग्लैंड जाने का वीजा नहीं मिला. क्योंकि राजनीतिक कारणों से ज़िम्बाब्वे ने इससे पहले इंग्लैंड का दौरा रद्द कर दिया था.

घुटने के बल नहीं बैठे डिकॉक

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका के डिकॉक ने घुटने के बल बैठ कर ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का समर्थन करने से मना कर दिया था. इसके चलते वह ये मैच नहीं खेले. 

बड़े रिकॉर्ड 

टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का 6 विकेट पर 260 रन टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर है. जो उसने 2007 में जोहांसबर्ग में टी20 वर्ल्ड कप में बनाया था. 

सबसे कम स्कोर 

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड्स के 39 रन, इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है. 

पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5-5 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है. 

सबसे अधिक 'डक'

क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी में 11 छक्के लगाए थे. जो कि एक पारी में लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं. 

सिक्सर किंग 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम है. उन्होंने 34 मैचों में 39 विकेट चटकाए हैं.

सर्वाधिक विकेट

Click here for more stories